अमेठीः रोडवेज बस और एम्बुलेंस की टक्कर एम्बुलेंस चालक की मौत, गाड़ी में फंसा ड्राइवर का शव
अमेठी, अमृत विचारl प्रयागराज अयोध्या हाइवे पर तेज एम्बुलेंस रोडवेज बस से टकरा गई।हादसे में एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस।मौके पर पहुँची है और ड्राइवर के शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। रोडवेज बस बहराइच डिपो की है जो प्रयागराज से अयोध्या की तरफ जा रही है। दरअसल ये पूरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज हाइवे का है जहाँ आज रात करीब साढ़े 9 बजे एक एम्बुलेंस रेलवे स्टेशन की तरफ से निकलकर हाइवे पर चढ़ रही थी तभी प्रयागराज की तरफ से अयोध्या की तरफ जा रही बहराइच डिपो की तेज रफ्तार बस से टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई और शव गाड़ी में फंस गया।स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची है और शव को निकालने का प्रयास कर रही है।शव को निकालने के लिए कटर मशीन को भी मौके पर मंगाया गया है जिसके बाद कटर से काटकर शव को बाहर निकाला जाएगा। थाना अध्यक्ष पीपरपुर रामराज कुशवाहा ने बताया कि ड्राइवर की मौत हो गई।बॉडी उसकी गाड़ी में फंसी हुई है और उसे निकलने के लिए कटर मशीन को मंगाया है।बस बहराइच डिपो की है।
यह भी पढ़ेंः 1 अक्टूबर का इतिहासः आज से 171 साल पहले शुरू हुआ था भारत में डाक टिकट का प्रचलन
