Bareilly: काजी-ए-हिंदुस्तान के दामाद और तौकीर के रिश्तेदार सलमान मियां का गनर हटाया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जुमे की नमाज के बाद पथराव और फायरिंग के मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो दरगाह आला हजरत से जुड़े और काजी-ए-हिंदुस्तान असजद मियां के दामाद सलमान हसन खां उर्फ सलमान मियां की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके बाद उनकी सरकारी सुरक्षा हटा दी गई है। इसके बाद से सलमान मियां पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।

सलमान मियां को लंबे समय से शासन स्तर पर दो गनर हेड कांस्टेबल नफीस और नवाब मुहैया कराए गए थे। हालिया हिंसा की जांच में खुफिया रिपोर्ट ने उनकी भूमिका को संदिग्ध करार दिया। रिपोर्ट के बाद शासन ने फौरन उनका सुरक्षा कवच हटा लिया। शासन का आदेश आते ही दोनों गनर ने मंगलवार की रात पुलिस लाइन में आमद दर्ज करा दी। अब सलमान मियां पर कोई सरकारी सुरक्षा नहीं रहेगी। सलमान मियां का घर दरगाह आला हजरत के पास कोतवाली थाना क्षेत्र में है। 

पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने वहां निगरानी और कड़ी कर दी है। सुरक्षा हटने के बाद उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का साफ कहना है कि शहर को सामान्य करने के लिए हर स्तर पर सख्ती बरती जा रही है। जिसका भी नाम किसी भी रूप में उपद्रव से जुड़ा पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी रसूखदार या प्रभावशाली व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा।

संबंधित समाचार