Football Fifa Cup: फीफा ने विश्व कप 2026 की आधिकारिक मैच बॉल का किया अनावरण, जानें खासियत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मास्को। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने विश्वकप 2026 के लिए 'अगले साल के मेजबान देशों की एकता और जुनून' दर्शाने वाले मैच बॉल का आधिकारिक अनावरण किया। इस अवसर फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा, "फीफा विश्व कप 2026 के लिए आधिकारिक मैच बॉल आ गई है और यह बेहद खूबसूरत है। मुझे ट्रायोंडा को प्रस्तुत करते हुए खुशी और गर्व हो रहा है। एडिडास ने एक और प्रतिष्ठित फीफा विश्व कप बॉल बनाई है, जिसका डिजाइन अगले साल के मेजबान देशों कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका की एकता और जुनून को दर्शाता है।" 

MUSKAN DIXIT (27)

इन्फेंटिनो ने कहा कि आगामी टूर्नामेंट 'अब तक का सबसे शानदार फीफा विश्व कप' होगा। इस बॉल के डिजाइन में लाल, हरे और नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है, जो तीनों मेजबान देशों को सम्मान देता है। इस पर प्रत्येक मेजबान देश के प्रतीक चिन्ह अंकित हैं।

MUSKAN DIXIT (25)

कनाडा के लिए मेपल का पत्ता, मेक्सिको के लिए चील और अमेरिका के लिए तारा। ट्रायोंडा नाम का स्पेनिश में अर्थ 'तीन लहरें' है, जो मेजबानों की तिकड़ी का प्रतीक है। गेंद में एक अत्याधुनिक मोशन सेंसर चिप लगी है, जो गेंद की गति की जानकारी देती है। 

MUSKAN DIXIT (26)

यह तकनीक वीडियो असिस्टेंट रेफरी सिस्टम को वास्तविक समय में डेटा भेजती है, जिससे मैच अधिकारियों के निर्णय लेने में आसानी होती है, जिसमें ऑफसाइड की घटनाओं से संबंधित निर्णय भी शामिल हैं। अगले वर्ष तीन देशों में आयोजित होने वाले यह विश्व कप 15 जून से 13 जुलाई तक चलेगा। 

यह भी पढ़ेंः एयर चीफ मार्शल बोले- वायु सेना ने साबित की अपनी ताकत, पाकिस्तान के दावे मनोहर कहानियां

 

संबंधित समाचार