Bareilly : फरार उपद्रवियों पर जल्द घोषित होगा इनाम, बवाल मामले में 10 FIR हुई हैं दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने वाले उपद्रवियों पर जल्द इनाम घोषित किया जाएगा। इसकी तैयारी भी पुलिस ने शुरू कर दी है। बवाल मामले में पुलिस ने शहर के अलग-अलग थानों में 10 एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस अब तक मौलाना तौकीर रजा समेत 83 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस की कार्रवाई से उपद्रवियों में पूरी तरह से दहशत का माहौल है।

बवाल मामले में फरार चल रहे उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही हैं। पुलिस ने अब तक मौलाना और उनके करीबियों समेत 83 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अभी ढाई हजार से अधिक उपद्रवी फरार चल रहे हैं। कुछ के घरों पर ताला लगा है तो कई अपना फोन बंद कर बैठे हैं। ऐसे में इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अब पुलिस इनाम घोषित करेगी। इसकी तैयारी भी पुलिस ने शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन सभी पर इनाम घोषित कर दिया जाएगा।

सभी फरार उपद्रवियों का पुलिस जारी कराएगी वारंट
पथराव कर फायरिंग कराने और भीड़ जुटाने में भूमिका निभाने वाले उपद्रवियों पर का कोर्ट से वारंट भी जारी कराने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने उपद्रवियों को चिह्नित करने का काम भी तेज कर दिया है। इन सभी उपद्रवियों की जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस दूसरे जिले की पुलिस से भी लगातार संपर्क में है ताकि वहां पर शरण लिए हुए उपद्रवियों की गिरफ्तारी आसानी से की जा सके।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी में ज़ूनोटिक बीमारियों पर लगेगा लगाम: पशुपालन विभाग और अमेरिकी संस्था Jhpiego के बीच मेगा MoU, वन हेल्थ को मिलेगा बल!
कृषि क्षेत्र से एक ट्रिलियन यूएस डॉलर के योगदान का रोडमैप तैयार... कृषि मंत्री ने रखी बेस्ट प्रेक्टिस एवं विजन डॉक्यूमेंटेशन गोष्ठी में विकास की रूपरेखा
पीने के शौकीनों के लिए भी एप, क्वांटिटी और क्वालिटी चेक कीजिए... कुछ कमी मिले तो करें टोलफ्री नंबर पर शिकायत
यूपी में नदियों को नई जिंदगी: गोमती में छोड़े 2 लाख मछली बीज, मत्स्य मंत्री ने शुरू किया मेगा रिवर रैंचिंग अभियान!
4 हजार करोड़ रुपए लागत की 6 सुपर मेगा परियोजनाओं को मिली स्वीकृति... एलओसी जारी करने को हरी झंडी