हापुड़ में देर रात दो समुदायों के बीच तनाव, पथराव और झड़प में दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर रूस्तमपुर गांव में शनिवार रात को दो समुदायों के बीच तीखा विवाद भड़क उठा। मुस्लिम पक्ष के कुछ युवकों पर दलित परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा, जिसके बाद गांव में पथराव और हंगामा मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस झड़प में दो युवकों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

विवाद की जड़ में धार्मिक आयोजन और छोटी सी बात

जानकारी के मुताबिक, गांव के निवासी सोरन सिंह के परिवार में नगरकोट माता का धार्मिक जत (जात्रा) कार्यक्रम चल रहा था। इसकी तैयारी के सिलसिले में रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा हुआ था। शनिवार शाम को सोरन के दो रिश्तेदार—प्रिंस और सागर, जो सिखेड़ा गांव (सिंभावली थाना क्षेत्र) के रहने वाले हैं—कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।

रात गहराते ही सागर को प्राकृतिक जरूरत के लिए थोड़ी दूर जाना पड़ा। वहां मुस्लिम समुदाय के अबुजर नामक व्यक्ति के मुर्गी फार्म के पास कुछ युवक मौजूद थे। उन्होंने सागर को रोक लिया और बहस के दौरान उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। सागर का सिर चोटिल हो गया, जबकि प्रिंस को भी हमले में चोटें लगीं। घर लौटकर सागर ने परिवार को पूरी बात बताई, तो परिजनों ने इसका पुरजोर विरोध किया। इससे गुस्साए मुस्लिम युवक दलित परिवारों के घरों की ओर बढ़ आए, जिससे दोनों पक्षों में हाथापाई और पथराव शुरू हो गया। पूरा गांव दहशत में डूब गया।

हंगामा और पुलिस का त्वरित हस्तक्षेप

विवाद की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया। बहादुरगढ़, सिंभावली समेत तीन-चार थानों की भारी फोर्स और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मुस्लिम पक्ष के आरोपी युवक मौके से भाग निकले, लेकिन दलित समुदाय के गुस्सैल युवकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी—इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पुलिस ने किसी तरह उस युवक को भीड़ के हत्थे चढ़ने से बचाया और आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत किया।

अधिकारियों ने परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया, जिसके बाद हालात सामान्य हो गए। गांव में शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। फिलहाल, इलाके में तनाव खत्म हो चुका है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत, एक गिरफ्ता

हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर ने बताया, "मोहम्मदपुर रूस्तमपुर गांव में सोरन सिंह के घर धार्मिक आयोजन के दौरान बाहरी मेहमानों ने मुर्गी फार्म के पास लघुशंका की कोशिश की, तो वहां मौजूद अबुजर और उसके साथियों ने उन्हें रोका। इससे मामूली नोकझोंक बढ़ गई, जिसमें प्रिंस व सागर को चोटें आईं। हमने तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली है और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई। एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।"

यह भी पढ़ेंः कानपुर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, होटल का भोजन बना विलेन?

संबंधित समाचार