Bareilly : पवन विहार में नवनिर्मित उपकेंद्र हुआ शुरू, इन इलाकों में बेहतर होगी सुविधा
बरेली, अमृत विचार। शहर के पवन विहार, हरुनगला, जगतपुर के लोगों को बेहतर विद्युत आपूर्ति अब हो सकेगी। रविवार को जनप्रतिनिधि पवन विहार में बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत 12.5 करोड़ से तैयार विद्युत उपकेंद्र का शुभारंभ सांसद छत्रपाल गंगवार, मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पवन विहार उपकेंद्र से पांच एमवीए के दो उपकेंद्रों से 40 हजार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। नवनिर्मित उपकेंद्र को बालीपुर व राधामाधव से 33 केवी बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। इस उपकेंद्र के शुरू होने से ओवरलोड चल रहे हरूनगला व जगतपुर उपकेंद्र अंडरलोड हो जाएंगे।
पवन विहार, जगतपुर समेत आसपास के 40 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी। उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज, ट्रिपिंग आदि की समस्याओं से निजात मिलेगी। इस मौके पर मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश, अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता सत्येंद्र चौहान, राजवीर सिंह, नितिन कुमार, राम लाल, सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
