IND-W vs PAK-W: भारत को लगा बहुत तगड़ा झटका, महज 25 ओवर में तीन विकेट, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
कोलंबो। भारत का दूसरा झटका लगा है। जहां ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल 37 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुईं। प्रतिका ने इस पारी में 5 चौके लगाए हैं। स्मृति मंधाना 32 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ महिला विश्व कप मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पाकिस्तान की कप्तान फ़ातिमा सना ने टॉस जीतने के बाद कहा, ''पिच में नमी दिख रही है। आज हम अपनी प्लानिंग को अच्छे से अमल में लाने की कोशिश करेंगे। 250 के अंदर का कोई भी स्कोर अच्छा हो सकता है। हम उन्हें इसके अंदर रोकने की कोशिश करेंगे।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ''हमने विश्व कप से पहले यहां एक अच्छी सीरीज खेली थी। हम सकारात्मक सोच के साथ अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं। दुर्भाग्य से हमारी टीम में एक बदलाव है। अमनजोत कौर की जगह रेणुका सिंह आई हैं।
भारत XI: स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह
पाकिस्तान XI: मुनीबा अली, सदफ शम्स, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फ़ातिमा सना (कप्तान), रमी़न शमी़म, डायना बेग, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), नाशरा संदू, सादिया इकबाल
