IND-W vs PAK-W : प्रभसिमरन सिंह ने 66 गेंदों में जड़ा शतक, भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को दो विकेट से रौंदा
कानपुर, अमृत विचार। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय सीरीज के बाद एक दिवसीय सीरीज पर भी भारत ए ने 2-1 से कब्जा किया। रविवार को ग्रीनपार्क के मैदान में खेले गए तीसरे व अंतिम एकदिवसीय मैच में 317 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए की टीम ने 2 विकेट रहते 46वें ओवर में जीत हांसिल कर ली। 301 रन पर भारत ए के दो लगातार विकेट गिरने के बाद मैच रोमांचक मोड़ृ पर चला गया था, लेकिन आखिर के बल्लेबाजों ने मैच को फंसने नहीं दिया।
भारत ए की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शतक लगाया। इसके बाद कप्तान श्रेयश अय्यर और रियान पराग ने भी पचासा ठोका। जिसकी मदद से भारतीय ए टीम ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया ए की टीम पर जीत दर्ज कर ली। आखिरी मैच में एक बार फिर से अभिषेक शर्मा कुछ खास नहीं कर सके। पिछले मैच में 94 रन बनाने वाले तिलक वर्मा भी जल्दी पवेलियन लौट गए। जिसकी वजह दर्शक मायूस भी हुए। मैच में जीत के बाद ग्रीनपार्क में जमकर आतिशबाजी हुई।

कानपुर के ग्रीनपार्क में ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच तीसरा और आखिरी एकदवसीय मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हुआ। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने शुरुआती 4 विकेट जल्द गिरने के बाद भी भारत ए के खिलाफ मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। कूपर कोनोली, लियाम और कप्तान जैक एडवर्ड ने एक के बाद एक तेज अर्धशतक जड़े।
तीनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.1 ओवरों में ऑलआउट होने के बाद भी भारत ए को जीत के लिए 317 रनों का टारगेट दिया। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हर्षित राना ने 3-3 विकेट झटके वहीं, आयुष बडोनी ने भी ऑस्ट्रेलिया के 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ए की ओर से एशिया कप के हीरो रहे अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने सधी शुरुआत दी।
प्रभसिमरन ने 38 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कें की मदद से तेज पचासा जड़ा। वहीं दूसरी दूसरी खड़े अभिषेक शर्मा ने अपने खेल के विपिरीत धीमी बैटिंग की। अभिषेक शर्मा कानपुर के ग्रीनपार्क में फिर से कोई कमाल नहीं कर सके। वह टॉड मर्फी की गेंद पर तनवीर सांघा को स्लिप प्वाइंट पर कैच थमा बैठे। उन्होंने 25 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। पिछले मैच में 94 रन बनाने वाले तिलक वर्मा भी जल्द आउट हो गए। 3 रन के स्कोर पर टॉड मर्फी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया।

इसके बाद कप्तान श्रेयश अय्यर क्रीज पर प्रभसिमरन सिंह का साथ देने आए। प्रभसिमरन सिंह ने मैदान के चारों ओर कई बड़े शॉट लगाए जिससे मैदान में दर्शकों का रोमांच बढ़ गया। प्रभसिमरन ने 66 बॉल में शानदार 101 रन बनाए। हालांकि शतक के तुरंत बाद वह आउट हो गए। तनवीर सांघा की गेंद पर वह सदरलैंड को कैच थमा बैठे। प्रभसिमरन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान आठ चौके और सात छक्के लगाए। भारत ए की टीम ने तीन विकेट के नुकसान 150 रनों का आकड़ा 20वें ओवर में छुआ।
प्रभसिमरन के आउट होने के बाद रियान पराग क्रीज पर आए। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। 28.2 ओवरों में भारत ए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 रन बना लिए। कप्तान श्रेयस और रियान ने सिंगल, डबल के साथ ही बीच-बीच में चौके-छक्के भी जमाए। श्रेयस ने एक बार फिर से कप्तानी पारी खेलते हुए 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 58 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। तनवीर सांघा की गेंद पर वह कूपर कोनोली को कैच थमा बैठे। 262 के स्कोर पर भारत ए का चौथा विकेट गिरा।

श्रेयश के आउट होने के बाद आयुश बडोनी क्रीज पर आए। मैच का स्कोर अभी 275 रन हुआ था कि भारत ए को 37वें ओवर में 5वां झटका लगा। अच्छा खेल रहे रियान पराग जल्दी रन बनाने के चक्कर में तनवीर सांघा की गेंद पर 62 रन पर कैच आउट हो गए। रियान ने पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद निशांत सिंधु उतरे, लेकिन वह भी ज्यादा देर क्रीज पर खड़े नहीं रहे सके। महज 2 रन बनाकर वह आउट हो गए।
285 रनों पर भारत ए का छठा विकेट गिरा। विप्रज निगम इसके बाद खेलने उतरे। भारत ए का स्कोर जब 301 रन था तब 44वें ओवर में भारत ए को एक के बाद एक 2 बड़े झटके लगे। जिससे टीम बैकफुट पर आ गई। पहले आयुश बडोनी 21 और हर्षित राना 0 पर आउट हो गए। विप्रज निगम ने विनिंग शॉट के साथ ही 32 बॉल पर जिताऊ 24 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह ने भी 4 बॉल पर एक छक्का लगाते हुए 7 रन बनाए।
मैन ऑफ द सीरीज रियान पराग को मिला
तीनों एक दिवसीय मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रियान पराग को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। रियान ने पहले मैच में 69, दूसरे में 58 और तीसरे मैच में 62 रन बनाए। जबकि आखिरी मैच में शतक जमाने वाले प्रभसिमरन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लियाम और एडवर्ड की सोझेदारी नहीं आई काम
शुरुआती चार जल्द विकेट जल्द गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ए की टीम को कूपर कोनोली और लाचलान शॉ ने कुछ देर संभाला। कूपर कोनोली ने 37 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से अर्धशतक बनाया। 5वां विकेट लाचलान शॉ 32 के रूप में गिरा, निशांत सिंधु की गेंद पर वह गुरजपनीत को कैच थमा बैठे। लैम स्कॉट उनके जाने के बाद क्रीज पर आए। इसके बाद कूपर कोनोली भी 64 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
आयुश बडोनी ने उन्हें अभिषेक शर्मा के जरिए कैच आउट कराया। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 गेंदों में यह स्कोर बनाया। इसके बाद कप्तान जैक एडवर्ड और लियाम स्कॉट ने दोनों तरफ से अच्छे शॉट्स लगाना शुरू किया। जैक एडवर्ड ने महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया का 7वों विकेट लियाम स्कॉट के रूप में 287 रन पर गिरा। लियाम ने अपनी पारी में 64 गेंदों में 73 रन बनाए। 7वें विकेट के लिए लियाम और जैक एडवर्ड के बीच 152 रनों की सोझेदारी हुई। लेकिन, यह साझेदारी टीम के काम नहीं आ सकी।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बजाई बेल
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने रविवार को बेल बजा और गुब्बारा उड़ाकर मैच का उद्घाटन किया। बीसीसीआई के निर्देश पर मैच जीतने के बाद कोई भी सैलीब्रेशन का कार्यक्रम नहीं रखा गया है। सिर्फ एक सिंबोलिक चेक विजेता टीम को दी जाएगी। इसके साथ ही मैच में आतिशबाजी के लिए भी बीसीसीआई ने अनुमति नहीं दी है। अधिकारियों का कहना है कि अनऑफिशियल मैच में इस तरह के आयोजन वर्जित रहते हैं।
शाम ढ़लती गई स्टेडियम गुलजार होता गया
ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के फाइनल मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रशंसक बड़ी संख्या में ग्रीनपार्क पहुंचे। मैच के टिकट काउंटर पर लंबी-लंबी लाइन लगी। बी जनरल, सी बालकनी, पवेलियन ग्राउंड और पवेलियन बालकनी समेत हर दीर्घा में दर्शक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे। चौके छक्कों और गानों के बीच फैंस दीर्घा में नाचते दिखे। जैसे-जैसे शाम ढ़लती गई स्टेडियम में दर्शकों की आवाजाही बढ़ती गई। शाम को जब भारत ए खेलने उतरा तो स्टेडियम खचाखच भर गया। यूपीसीए के अधिकारियों के अनुसार 18-20 हजार दर्शकों ने मैच का आनंद लिया।
ऑस्ट्रेलिया और भारत ए के खिलाड़ियों की दिखी जुगलबंदी
आम तौर पर मैदान में जीत हार के बीच दो टीमों के खिलाड़ियों में तनातनी देखने को मिलती है। लेकिन, मैच में भारत ए का पलड़ा भारी होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के साथ भारतीय खिलाड़ी खुशमिजाजी से मिलते रहे। मैदान में ही श्रेयस और रियान पराग बीच-बीच में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों के साथ बातचीत और हंसी मजाक करते रहे।
