डॉ. मोहन यादव आज जाएंगे परासिया, कफ सिरप से प्रभावित बच्चों के परिजन से करेंगे मुलाकात
भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप से कई बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जिले के परासिया जाकर प्रभावित बच्चों के परिजन से मुलाकात करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव का आज का प्रस्तावित जबलपुर दौरा निरस्त किया गया है। मुख्यमंत्री अब परासिया जाएंगे, जहां वह कफ़ सिरप से प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनके दुःख में सहभागी बनेंगे।
छिंदवाड़ा जिले में जहरीली कफ सिरप से नौ बच्चों की मृत्यु के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जिले के परासिया में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डॉ को शिशुओं के उपचार में बरती गई लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है। इसी बीच कफ सिरप से लगभग एक दर्जन शिशुओं की मृत्यु के मामले में परासिया में प्राथमिकी (एफआईआर) भी दर्ज की गई है।
परासिया बीएमओ ने पुलिस थाना परासिया में एफआईआर दर्ज कराई है। दवा कंपनी श्रीसन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनी और अन्य लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। जिले में जिस कफ सिरप 'कोल्ड्रिफ' को पीने से नौ बच्चों की मौत हुई, उस सिरप की तमिलनाडु में हुई जांच में इसमें जहरीला तत्व डाइएथिलीन ग्लायकोल पाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस जांच रिपोर्ट के सामने आने के बाद दो दिन पहले इस सिरप को समूचे राज्य में प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में लगी भीषण आग, ICU में भर्ती 7 मरीजों की जलकर दर्दनाक मौत, CM भजनलाल मौके पर पहुंचे
