वॉकथॉन और विंटेज कार रैली से किया स्तन कैंसर के प्रति जागरूक, SGPGI ब्रेस्ट हेल्थ प्रोग्राम के सहयोग से पिंक वेव का किया आयोजन
लखनऊ, अमृत विचार: स्तन कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को गोमती नगर 1090 चौराहे से वॉकथॉन और विंटेज कार रैली निकाली गई। इठालाती और लहराती सड़क पर उतरीं पुरानी परियाें (विंटेज कारों) को देखने के लिए ठिठके लोगों ने रैली में शामिल लोगों के हाथों में संदेश लिखे स्लोगन भी पढ़े।
4.png)
एसजीपीजीआई ब्रेस्ट हेल्थ प्रोग्राम के सहयोग से एसोसिएशन ऑफ 41 क्लब ऑफ इंडिया एरिया 9 ने जागरूकता रैली का आयोजन किया। 1090 चौराहे पर प्रमुख सचिव उद्योग आलोक कुमार और प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार थर्ड, डीसीपी महिला प्रकोष्ठ ममता रानी मौजूद ने रैली को हरी झंडी दिखाई। करीब 3 किलोमीटर की पिंक वेव वॉकथॉन में महिलाओं की संख्या अधिक रही। पिंक टीशर्ट पहने महिलाएं स्तन कैंसर से बचाव के प्रति जागरुक कर रही थींं।
4.png)
विंटेज कार रैली में शामिल लोग भी स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करते चल रहे थे। पीजीआई के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. गौरव अग्रवाल, लखनऊ गोल्फ क्लब के मानद सचिव रजनीश सेठी, सरस्वती डेंटल कॉलेज के डॉ. रजत माथुर और 41 एसोसिएशन ऑफ इंडिया के क्लब 95 के अध्यक्ष विवेक जायसवाल, 41 एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नेक्स बोर्ड के सदस्य डॉ. पीयूष अग्रवाल और 41 एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एरिया 9 के एरिया चेयरमैन मनीष टंडन समेत 300 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
4.png)
स्तन कैंसर से बचने के लिए 40 साल की उम्र के बाद नियमित कराएं जांच
पीजीआई एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. गौरव अग्रवाल ने स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। सभी महिलाओं से मासिक स्तन स्व-जांच कराने का आग्रह किया। उन्होंने सलाह दी कि 40 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को डॉक्टर से हर साल स्तन की जांच करवानी चाहिए। महिलाओं को स्तन में दर्द रहित गांठ जैसे किसी भी लक्षण के प्रति सतर्क रहना चाहिए।
4.png)
ऐसी किसी भी चेतावनी संकेत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्हें बिना किसी झिझक या डर के जल्द से जल्द किसी सक्षम डॉक्टर से परामर्श लेकर उचित इलाज करवाना चाहिए। स्तन कैंसर का इलाज तब अधिक संभव है, जब शुरुआती समय में पता चल जाए। कार्यक्रम में गोल्फ क्लब, इनर व्हील, पीजीआई ब्रेस्ट हेल्थ प्रोग्राम के डॉक्टरों के साथ लखनऊ एंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जरी क्लब के सदस्य भी शामिल हुए।
