बाराबंकी : सगे भाईयों समेत तीन घरों में लाखों की नकदी, जेवर चोरी
हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में इस समय शातिर चोरों का राज बना हुआ है। रविवार रात अलग-अलग गांवों में चोरों ने सगे भाइयों सहित तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की नकदी व जेवरों पर हाथ साफ कर दिया।
पहली घटना लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे से तीन किलोमीटर दूर स्थित गोतौना गांव की है। यहां के निवासी समर बहादुर सिंह उर्फ कल्लू के घर में चोरों ने धावा बोला। घर के सदस्य शिवम सिंह ने बताया कि आधी रात करीब 12 बजे वह दवा लेने के लिए नीचे गया था, तब सब कुछ सामान्य था लेकिन भोर करीब 3:30 बजे जब समर बहादुर सिंह की बहुएं उठीं तो देखा कि गैलरी और कमरे का दरवाजा खुला है।
जांच करने पर पता चला कि चोर बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा जेवरात से भरा झोला चुरा ले गए हैं। झोले में रखे जेवर शिवम सिंह की मां और दिव्यांग अनिल सिंह की पत्नी के थे, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है। दूसरी घटना खरसतिया गांव की है, जहां सगे भाई सोनू अवस्थी व राहुल अवस्थी पुत्रगण हरिमोहन अवस्थी के घर में चोरों ने तांडव मचाया।
चोर छत के रास्ते अंदर घुसे और ऊपर की मंजिल पर रहने वाले सोनू अवस्थी के कमरे का ताला तोड़कर 1,98,000 नकद और जेवरात चुरा ले गए। इसके बाद नीचे उतरकर उन्होंने राहुल अवस्थी के कमरे की अलमारी तोड़कर 16,000 नकद व लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घटनास्थलों का निरीक्षण किया।
घर से 45 हजार नकद उड़ा ले गए चोर
सफदरगंज: सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रसौली में रविवार देर शाम घर में घुसे अज्ञात चोरों ने 45 हजार की नकदी गायब कर दी। पीड़ित युवक ने थाने पर चोरी की तहरीर दी है। रसौली निवासी मो0 जावेद पुत्र नसीम की पत्नी व बहन घर के बाहरी कमरे मे मौजूद थे। उसी दौरान करीब रात 8 बजे घुसे अज्ञात चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखी 45 हजार की नकदी गायब कर दी। पत्नी व बहन जब घर के अंदर गयी तो आलमारी अस्त व्यस्त देखी, और उसमें रखी 45 हजार की नकदी गायब मिली। मो0 जावेद ने घटना की सूचना दी तो पीआरवी पुलिस ने मौका मुआयना किया।
