लखीमपुर खीरी : पारिवारिक विवाद में बुजुर्ग ने शारदा नहर में लगाई छलांग, गोताखोरों की मदद से तलाश
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक 55 वर्षीय बुजुर्ग ने पारिवारिक विवाद से आहत होकर शारदा नहर में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारा और उसकी तलाश कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
थाना खीरी क्षेत्र के गांव ककरहा निवासी संतोष कुमार का बुधवार सुबह घर में किसी पारिवारिक विवाद को लेकर मनमुटाव हो गया था। बताया जा रहा है कि वे घर से बिना बताए निकल पड़े और शारदा नहर पर बने अमृतागंज पुल के पास पहुंचे। घटना के चश्मदीद ग्रामीणों के अनुसार संतोष कुमार पुल की रेलिंग के पास कुछ देर खड़े रहे और अचानक गहरे पानी में कूद गए। इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और उन्हें नहर में उतारकर उसकी तलाश शुरू कराई। इसी बीच तलाश करते हुए परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शाम तक पुलिस व गोताखोरों की टीम ने नहर के दोनों किनारों पर खोजबीन की, लेकिन खबर लिखे जाने तक बुजुर्ग का पता नहीं चल सका था। एसओ निराला तिवारी ने बताया कि नहर में बहाव तेज होने के कारण खोज में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन तलाशी अभियान रात तक जारी रहेगा।
पुलिस ने आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया है ताकि यदि शव बहाव के साथ किसी अन्य क्षेत्र में जाए तो तुरंत बरामद किया जा सके। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि संतोष कुमार कुछ दिनों से पारिवारिक तनाव में थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कदम उठाएंगे यह किसी ने नहीं सोचा था।
गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत
ढखेरवा नानकार के मजरा झिन्नापुरवा निवासी त्रिलोकी का डेढ वर्षीय पुत्र आदर्श आंगन में खेलते खेलते बाहर निकल गया और घर के बाहर बने गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में पानी भरा हुआ था और बच्चा उसी में डूब गया। काफी देर बाद लोगों को घटना जानकारी हुई तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि लड़के का पिता त्रिलोकी उत्तराखण्ड में मजदूरी करने गया हुआ है, बच्चे की माँ खेत को चारा लेने गई थी। घर पर आदर्श के भाई बहन थे वो उन्ही के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह घर से बाहर निकल गया और पानी भरे गड्ढे में डूब गया।
