कानपुर के मिश्री बाजार में जोरदार धमाका, 2 स्कूटी में हुआ ब्लास्ट,महिला समेत 6 लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। कानपुर में मिश्री बाजार इलाके में बुधवार को 2 स्कूटी में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में महिला समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार ने बताया कि मूलगंज थाना अंतर्गत मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटी खड़ा थी, जिनमें विस्फोट हो गया। यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई, जिसमें एक महिला समेत कुल 6 लोग घायल हैं।

cats

सूचना मिलते ही मूलगंज और आसपास के थानों की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से संयम बरतने की अपील की। धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

घटना मूलगंज थाना क्षेत्र के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में बुधवार शाम करीब 7:30 बजे हुई। शाम का समय होने के चलते बाजार में काफी चहल-पहल थी। इसी बीच मिश्री बाजार में सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज करीब 500 मीटर दूर तक सुनाई दी, जिसे सुनकर लोग सहम गए। वहीं घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

1962 नंबर मिलाएं, एमवीयू करेगी कृत्रिम गर्भाधान... मोबाइल वेटरनरी यूनिट आएगी पशुपालकों के द्वार
Ayodhya News: सीएम योगी ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण... प्रशासन के अफसरों के साथ करेंगे बैठक, लेंगे जानकारी
ओबीसी युवाओं के लिए मौका-ए-दमदार: फ्री O-लेवल & CCC कंप्यूटर कोर्स की बंपर स्कीम लौट आई!, देखें पूरी Detail
यूपी में ज़ूनोटिक बीमारियों पर लगेगा लगाम: पशुपालन विभाग और अमेरिकी संस्था Jhpiego के बीच मेगा MoU, वन हेल्थ को मिलेगा बल!
कृषि क्षेत्र से एक ट्रिलियन यूएस डॉलर के योगदान का रोडमैप तैयार... कृषि मंत्री ने रखी बेस्ट प्रेक्टिस एवं विजन डॉक्यूमेंटेशन गोष्ठी में विकास की रूपरेखा