कानपुर के मिश्री बाजार में जोरदार धमाका, 2 स्कूटी में हुआ ब्लास्ट,महिला समेत 6 लोग घायल
कानपुर। कानपुर में मिश्री बाजार इलाके में बुधवार को 2 स्कूटी में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में महिला समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार ने बताया कि मूलगंज थाना अंतर्गत मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटी खड़ा थी, जिनमें विस्फोट हो गया। यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई, जिसमें एक महिला समेत कुल 6 लोग घायल हैं।

सूचना मिलते ही मूलगंज और आसपास के थानों की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से संयम बरतने की अपील की। धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना मूलगंज थाना क्षेत्र के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में बुधवार शाम करीब 7:30 बजे हुई। शाम का समय होने के चलते बाजार में काफी चहल-पहल थी। इसी बीच मिश्री बाजार में सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज करीब 500 मीटर दूर तक सुनाई दी, जिसे सुनकर लोग सहम गए। वहीं घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
