बाराबंकी : राज्य स्तरीय हॉकी का आगाज, हरदोई और गोला ने दिखाया दमखम
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। ऐतिहासिक देवा मेला के हॉकी मैदान पर गुरुवार को राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत हुई। उद्घाटन पूर्व ओलंपियन दानिश मुजतबा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।
प्रतियोगिता का पहला मैच श्री चंद्र हॉकी अकादमी हरदोई और प्रिंस क्लब शाहजहांपुर के बीच खेला गया, जिसमें हरदोई की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6-1 से जोरदार जीत दर्ज की। शाहजहांपुर की टीम एकमात्र गोल कर सकी। दूसरा मुकाबला गांधी क्लब बाराबंकी और डीएचए गोला के बीच हुआ।
रोमांच से भरपूर इस मैच में डीएचए गोला ने 4-2 से मुकाबला अपने नाम किया। दर्शकों ने खिलाड़ियों के जुझारू खेल पर खूब तालियां बजाईं। इस मौके पर मैदान में उपस्थित रहे पूर्व ओलंपियन दानिश मुजतबा, जिला ओलंपिक संघ के सचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, देवा मेला आयोजन सचिव मजहर अज़ीज़ ख़ां, महबूब-उर-रहमान किदवई, चंदा रानी समेत अन्य खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
