लोहिया संस्थान में आउटसोर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन, बोनस न मिलने पर की नारेबाजी
लखनऊ, अमृत विचार। बोनस की मांग को लेकर लोहिया संस्थान में आउटसोर्सिंग पर तैनात सफाई कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। प्रशासनिक भवन के समक्ष अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। लोहिया संस्थान में करीब 400 सफाई कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर तैनात हैं। दिवाली में इन कर्मचारियों को करीब 11 सौ रुपये बोनस मिलता है। इसी दौरान कंपनी बदल गई।
ऐसे में कंपनी संचालन ने सफाई कर्मचारियों को बोनस देने से इंकार कर दिया। इससे नाराज कर्मचारी गुरुवार को प्रशासनिक भवन पास संस्थान के अधिकारी व कंपनी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कर्मचारी निदेशक से मिलने पर अड़ गए। निदेशक ने सोमवार को बातचीत के लिए बुलाया है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद नाराज कर्मी मानें और कामकाज शुरू हुआ।
ये भी पढ़े :
