बाराबंकी सीएचसी में बड़ी लापरवाही: इमरजेंसी में वार्ड बॉय करता मिला इलाज, आराम फरमा रहे डाक्टर
बाराबंकी, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज में शुक्रवार को लापरवाही का नजारा सामने आया। सुबह लगभग 9 बजे अमृत विचार टीम ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, तो देखा कि इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज वार्ड बॉय कर रहा था, जबकि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक आवास पर आराम फरमा रहे थे।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे लखनऊ निवासी राकेश (45) सड़क दुर्घटना में घायल होकर सीएचसी पहुंचा था। मौके पर मौजूद वार्ड बॉय सतेंद्र वर्मा उसका इलाज करता मिला। इस दौरान इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मनोज तिवारी अपने आवास पर लेटे हुए फोन पर व्यस्त पाए गए। वहीं फार्मासिस्ट राजेश मौर्या आवास के कमरे में तैयार होने में लगे थे।
इसी बीच चंडीखेड़ा लोनीकटरा निवासी रामबरन (24) भी सड़क हादसे में घायल होकर केंद्र पहुंचा, जिसका उपचार भी वार्ड बॉय द्वारा किया गया। इसके बाद त्रिवेदीगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. हरप्रीत सिंह को सूचना दी गई, जिसके बाद डॉक्टर तिवारी मौके पर पहुंचे। इस बाबत अधीक्षक डॉ. हरप्रीत सिंह ने बताया कि मरीजों का इलाज किया गया था, हालांकि डॉक्टर तिवारी को पहुंचने में कुछ देर हो गई थी।
ये भी पढ़े :
कानपुर शहर को 15 वर्षों तक संसाधन उपलब्ध कराने वाली सिटी बसें बंद, संचालन से जुड़े अधिकारियों की छुट्टी...मुख्य गेट पर ताला
