Banks Closed on Diwali: दीपावली अवकाश के बीच सप्ताह में दो दिन खुलेंगे बैंक, कई शहरों में खुलेंगे ब्रांच; देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। दीपावली पर एक ओर जहां लगातार अवकाश का सिलसिला रहेगा, वहीं बैंकिंग सेवाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए सप्ताह के मध्य दो दिन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक खुले रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि दीपावली अवकाश के बीच 21 अक्टूबर (मंगलवार) व 24 अक्टूबर (शुक्रवार) को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर दीपावली, 22 अक्टूबर गोवर्धन पूजा, 23 अक्टूबर (गुरुवार) को भाई दूज का अवकाश रहेगा। वहीं 25 अक्टूबर (शनिवार) को माह का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इस प्रकार सप्ताह में कुल पांच दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन दो कार्य दिवसों में बैंक खुलने से ग्राहकों को आवश्यक बैंकिंग सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी।

ये भी पढ़े :
दिवाली पर आग से निपटने का ब्लूप्रिंट तैयार... 300 दमकलकर्मी अलर्ट, सूचना पर पांच से दस मिनट में पहुंचेगी

 

संबंधित समाचार