बलिया में कोचिंग जाते समय किशोरी का अपहरण... आरोपी पर मामला दर्ज, धर्मांतरण की आशंका
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कोचिंग जा रही एक किशोरी के अपहरण के आरोप में दूसरे समुदाय के किशोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी 11 अक्टूबर को कोचिंग जा रही थी, तभी पास के गांव के दूसरे समुदाय के 16 वर्षीय किशोर ने उसका अपहरण कर लिया।
बैरिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि किशोरी की दादी की तहरीर पर आरोपी किशोर के खिलाफ रविवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। कुरैशी के अनुसार, तहरीर में आशंका जताई गई है कि आरोपी किशोर, किशोरी का धर्मांतरण करा सकता है। उन्होंने बताया कि किशोरी और आरोपी किशोर दोनों कोचिंग संस्थान में साथ पढ़ते हैं तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़े :
साईं चांडू राम के दुःख में सादगी से दिवाली मनाएगा सिंधी समाज, बैठक कर लिया गया निर्णय
