तुलसी के आँगन में ग्लोबल मेहमान बनेंगे बिल गेट्स, करेगें KSBKBT 2 में कैमियो...मेकर्स ने जारी किया प्रोमो

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। स्टार प्लस के लोकप्रिय शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स नजर आ सकते हैं। स्टार प्लस का मशहूर शो, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, अपने नए सीजन के साथ फिर से टीवी स्क्रीन पर छा गया है। मज़ेदार कहानी और अचानक होने वाले ट्विस्ट और टर्न से भरे इस शो ने अपनी खासियत को फिर से दिखा दिया है, और दर्शकों को हर एपिसोड में अपने साथ जोड़ कर रखा है। 

भारतीय टेलीविज़न के इतिहास के शायद सबसे अप्रत्याशित और कभी न देखे गए पलों में से एक में, क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक ऐसा कैमियो पेश करने वाली है जिसने दर्शकों और इंडस्ट्री के लोगों को चौंका दिया है। हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में तुलसी को अपने लैपटॉप पर किसी से वीडियो कॉल करते हुए दिखाया गया है, और उनसे मिलकर वह साफ़ तौर पर बहुत खुश हैं। 

हालांकि केवल आवाज़ सुनी जा रही है, इस ग्लोबल मेहमान की पहचान को लेकर उत्सुकता और अफवाहें जोरो पर हैं। क्या यह टॉम क्रूस हैं? लियोनेल मेस्सी? या विल स्मिथ? लेकिन यदि अंदर की जानकारी की माने तो, यह मिस्ट्रेस मेहमान असल में टेक टाइटन और परोपकारी, बिल गेट्स हो सकते हैं।यदि यह सच होता है, तो यह बिल गेट्स की टीवी शो में दूसरी उपस्थिति होगी, पहली उनकी मशहूर कैमियो 'द बिग बैंग थ्योरी' में थी। 

भारतीय टेलीविजन के लिए यह एक ऐतिहासिक पल होगा, जब एक ग्लोबल आइकन घरेलू डेली सोप में नजर आएगा।यह सिर्फ एक सरप्राइस कर देने वाला कैमियो नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा पल हो सकता है जो दिखाएगा कि भारत में टीवी कैसे बदल रहा है, बड़े सपने देखने की हिम्मत कर रहा है और ग्लोबल लेवल पर ध्यान खींच रहा है। मेकर्स ने अपना नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, और तभी से चर्चा बेहद तेजी से बढ़ रही है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी इस गुरुवार-शुक्रवार रात 10:30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। 

ये भी पढ़े : 

आयुष्मान खुराना की रिकॉर्डतोड़ दिवाली... ‘Thamma’ को बताया करियर की सबसे खास फिल्म, Vampire Romance और Horror Comedy का मिक्सचर 

 

 

 

 

संबंधित समाचार