अमेठी में इंस्पेक्टर ने CHC अधीक्षक को दी गालियां... फाड़ा रजिस्टर, CMO ने दिए जांच के आदेश
अमेठी, अमृत विचार l एक दिन पहले हुए सीएचसी अधीक्षक और थाना प्रभारी के बीच विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। सीएचसी प्रभारी ने एसपी को शिकायती पत्र सौप थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है तो अब सीएमओ ने पूरे मामले की।जांच के आदेश दिए है।
सीएमओ का कहना है कि जांच के बाद उच्चाधिकारियों को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा जाएगा। दरअसल शुक्रवार की दोपहर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमे दोनो पक्षो के करीब 6 लोग घायल हो गए थे।
इलाज के लिए सभी घायलो को संग्रामपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।आरोप है कि मौके पर पहुँचे संग्रामपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने सीएचसी प्रभारी संतोष सिंह से जमकर अभद्रता की और भर्ती रजिस्टर को भी फाड़ने का प्रयास किया।अस्प्ताल में हुई इस घटना के बाद सीएचसी प्रभारी ने एसपी को पत्र लिखकर इंस्पेक्टर द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा डालने और अभद्रता करने की शिकायत करते हुए मामले की जानकारी सीएमओ अंशुमान सिंह को दी।
अब सीएमओ ने भी पूरे मामले के जांच के आदेश दिए है।सीएमओ ने कहा कि मामला संज्ञान में है और सीएचसी अधिक ऑफिस आये थे मैं इसकी जांच करवाकर कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियों को पत्र लिखूंगा।उनके द्वारा बताया गया है इंस्पेक्टर ने रजिस्टर फाडे है और अपशब्द भी बोला है।
ये भी पढ़े :
नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व... छठी मैया के इन गीतों के बिना अधूरा है पर्व, व्रतियों ने सूर्य देव को पहला अर्घ देकर किया प्रणाम
