गोंडा में बड़ा सड़क हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने शुरू की जांच
गोंडा, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के सरयू घाट चौकी अंतर्गत गोरखपुर अयोध्या फोरलेन पर सोमवार की देर रात एक भीषण हादसे में 45 वर्षीय अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा नए सरयू पुल के ऊपर हुआ, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और पीछे से आ रहे कई वाहनों ने भी उसे कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 11:30 बजे युवक सरयू पुल पर पैदल टहलता नजर आया। उसी दौरान पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने उसे तेज रफ्तार में टक्कर मारी। टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिर गया और कुछ ही देर में अन्य वाहनों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही सरयू घाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन देर रात तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष नवाबगंज अभय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होता है। वह कई दिनों से फोरलेन किनारे घूमता देखा गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
