लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, मरम्मत कार्य के चलते पावर सप्लाई कट, जानिए-आपके इलाके का शेड्यूल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ: शहर के कई इलाकों में गुरुवार को डीटी मीटर लगाने सहित मरम्मत कार्य किए जाएंगे। इससे कई इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। करीब 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के एच-1, एच-2, एच-3, एच-4,एच-5 सेक्टर-एच, सी-2 सेक्टर-एफ, बी-2 सेक्टर-एफ, ई-2 सेक्टर-एफ, डी-1 सेक्टर-एफ, डी-2 सेक्टर-एफ हैं। अलीगंज के गोयल उपकेंद्र के आरबीआई कॉलोनी, सेक्टर जे, सेक्टर आई, मामा क्रासिंग सेक्टर एम और एल सहित आसपास के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुबह 10 से 5 बजे तक बाधित रहेगी।

ये भी पढ़े : 

Magh Mela 2026: थ्रीडी मैपिंग तकनीक से बसेगा नया शहर, ड्रोन सर्वे से बनेगी रूपरेखा, महाकुंभ के बाद माघ मेले की तैयारियां शुरु  

संबंधित समाचार