बहराइच हादसा : भारत के अंतिम गांव में रेस्क्यू अभियान जारी... नदी में डूबी महिला का शव मिला, आठ अन्य की तलाश 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के सुजौली क्षेत्र के अंतर्गत कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ के जंगल में बसे भारत के अंतिम गांव भरथापुर में बुधवार देर शाम नाव पलटने में कौडियाला नदी में डूबी एक बुजुर्ग महिला का शव मिल गया है जबकि पांच बच्चों समेत आठ अन्य की तलाश जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी जिले से सटे बहराइच जिले के आखिरी गांव भरथापुर के ग्रामीण लखीमपुर में भरतिया गांव खरीददारी करने गये थे। 

वापस लौटते समय नदी तट से कुछ दूरी पर उनकी नाव लकड़ी के बड़े टुकड़े से टकरा कर अंसतुलित होकर पलट गयी। नाव में कुल 22 लोग सवार थे जिनमें से 13 व्यक्तियों को बाहर निकाल लिया गया है। उन्होने बताया कि नदी में डूबी एक महिला रमजैया 660) निवासी भगगड़वा का शव प्राप्त हो चुका है। 

जबकि पांच बच्चों समेत आठ लोगों की तलाश एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और सशस्त्र सीमा बल के जवान कर रहे हैं। डूबे यात्रियों में नाविक मिहिलाल (40), शिवनंदन मौर्य (50),सुमन (28),सोहनी (05),शिवम (9),रमजैया के 2 पोते उम्र क्रमशः 07 वर्ष व 10 वर्ष और शांति (5) शामिल हैं।

ये भी पढ़े : 

बहराइच में बड़ा हादसा : कौड़ियाला नदी में पलटी नाव, 15 से अधिक लापता, बचाव कार्य जारी

संबंधित समाचार