रुदौली विधायक की शिकायत पर सीएमओ के खिलाफ बैठी जांच: विशेष सचिव ने गठित की जांच समिति, 1 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
अयोध्या, अमृत विचार : जांच पर जांच और निरीक्षण करने वाले मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान अब खुद जांच से घिर गए हैं। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की शिकायत पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों, आशा बहुओं व निजी नर्सिंग होम संचालकों के उत्पीड़न व शोषण को लेकर मुख्यमंत्री को गंभीर शिकायतें भेजी गई थीं, जिस पर विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।
जिले में डॉ. सुशील कुमार बानियान ने सीएमओ का पद ग्रहण करते ही बड़ी कार्रवाइयां की थीं। उन्होंने न सिर्फ गैर पंजीकृत अस्पतालों पर लगाम लगाई बल्कि अवैध अस्पतालों को बंद भी कराया था। इस दौरान उनका चिकित्सकों के संगठन आईएमए से विवाद भी हुआ था।
निजी चिकित्सकों ने सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। हाल ही में सोहावल सीएचसी विवाद मामले ने भी तूल पकड़ा था। यहां आशा बहुओं का विवाद गहरा गया था। मामले में मजीस्ट्रियल जांच हो रही है। वहीं बीसीपीएम नेहा सिंह से भी जवाब तलबी चल ही रही थी कि गुुरुवार शाम को विशेष सचिव आर्यका अखौरी की तरफ से पत्र जारी हो गया।
उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग-2 की ओर से जारी पत्र के अनुसार गंभीर शिकायत की जांच के लिए समिति में निदेशक (पैरामेडिकल), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, अपर निदेशक (कार्मिक) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं व अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या मंडल को शामिल किया गया है।
समिति को निर्देशित किया गया है कि मामले की गहनता पूर्वक जांच कर आख्या शासन को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं। मामले में विधायक रामचंद्र यादव का कहना है कि शिकायत पत्र दिया गया था। जांच के लिए आदेश हुआ है।
