बरेली : नफीस के बेटों पर दर्ज एफआईआर में लगाई एफआर, दोबारा विवेचना के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मौलाना तौकीर रजा खां के करीबी हैं नफीस, वक्फ संपत्ति कब्जा करने के आरोप में बेटों समेत पांच पर दर्ज हुई थी रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार: वक्फ संपत्ति कब्जा करने के आरोप में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के करीबी नफीस खान के बेटों समेत पांच के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगा दी थी। मामले में गोपनीय शिकायत होने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने एफआर को निरस्त करते हुए सीओ प्रथम आशुतोष शिवम को दोबारा से जांच कराने के आदेश दिए हैं।

किला थाना क्षेत्र स्थित नीम वाली मस्जिद निवासी साजदा बेगम ने नफीस के दो बेटों नोमान और फरहान समेत पांच लोगों के खिलाफ वक्फ संपत्ति कब्जा करने के आरोप में किला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में विवेचना कर रहे विवेचक ने आरोप निराधार बताकर एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगा दी थी। अब वादी महिला साजदा ने एसएसपी के गोपनीय हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की तो उन्होंने सीओ प्रथम से प्रकरण की जांच करवाई। इसमें आरोप काफी हद तक सही पाए गए। वक्फ बोर्ड के विधि सलाहकार की राय पर एफआर लगाने की बात तो सामने आई, लेकिन विधि सलाहकार के बयान दर्ज नहीं किए गए थे।

एसएसपी ने मामले में दोबारा विवेचना के आदेश जारी किए हैं। इससे मौलाना तौकीर के करीबी नफीस के परिवार की मुश्किल एक बार और बढ़ सकती हैं। शहर में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद नफीस और उसके बेटे फिलहाल जेल में बंद हैं। बवाल के बाद नफीस का अवैध बरातघर भी ध्वस्त किया जा चुका है। उसकी दुकानें भी सील की गई हैं। नफीस ने आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर उतारने पर किला इंस्पेक्टर को हाथ पैर काटने और वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में वह कहा रहा था कि मैंने किला इंस्पेक्टर से साफ कह दिया कि बैनर पर हाथ लगाया तो हाथ काट लूंगा। वर्दियां नहीं बचेंगी। इस वीडियो के वायरल होने पर किला थाने में नफीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

नफिस खान के बेटों समेत पांच के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एफआर लगाई गई थी। मामले में गोपनीय शिकायत मिलने पर सीओ प्रथम को दोबारा से विवेचना कराने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -अनुराग आर्य, एसएसपी।

संबंधित समाचार