उपराष्ट्रपति तीन नवंबर को करेंगे कोल्लम का दौरा, ग्रहण करने के बाद पहली आधिकारिक यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोल्लम। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन तीन नवंबर, 2025 को फातिमा माता नेशनल कॉलेज के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करने के लिए कोल्लम का दौरा करेंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद यह उपराष्ट्रपति की केरल की यह पहली आधिकारिक यात्रा होगी जिससे इस आयोजन का महत्व और भी बढ़ गया है। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। कार्यक्रम के दौरान उनके उपस्थित जनसमूह को संबोधित करने और छात्रों, संकाय सदस्यों एवं आमंत्रित गणमान्य लोगों से बातचीत करने की उम्मीद है। पूरे ज़िले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और केंद्रीय एवं राज्य एजेंसियां इस आयोजन का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए समन्वय से काम कर रही हैं। 
प्रोटोकॉल टीमें, ज़िला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन संयुक्त रूप से रसद, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। क्षेत्र की अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक, फातिमा माता नेशनल कॉलेज अपनी हीरक जयंती के अवसर पर 75 वर्ष की शैक्षणिक सेवा का जश्न मना रहा है। 

संबंधित समाचार