बहराइच में डायग्नोस्टिक सेंटर सील, गलत रिपोर्ट मामले में स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मोहन डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई कैसरगंज अगापुर निवासी हरीराम के बच्चे की जान पर खतरा बन चुकी सेंटर की कथित गलत रिपोर्ट के मामले में हुई है। मामले के तूल पकड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच तेज कर दी है। 

दो सप्ताह की सुस्ती के बाद शनिवार को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) बहराइच डॉ. अनुराग वर्मा स्वयं कैसरगंज पहुंचे और मोहन डायग्नोस्टिक सेंटर का मौके पर निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान डॉ. वर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, जो केंद्र से संबंधित सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा, "अभी जांच पूरी नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर जब तक समिति की फाइनल रिपोर्ट ना आवे तब तक के लिए पैथोलॉजी लैब की सेवाएं सीज की गई हैं।" 

कैसरगंज के अगापुर के रहने वाले हरीराम के बच्चे को मोहन डायग्नोस्टिक सेंटर ने प्लेटलेट्स की गलत रिपोर्ट दी थी, जिससे बच्चे की जान खतरे में पड़ गई और उसका इलाज लखनऊ में कराना पड़ा।  

इस मामले में पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से मोहन डायग्नोस्टिक सेंटर की शिकायत की थी। जांच होने के बाद आज इस मोहन डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया गया है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) बहराइच डॉ. अनुराग वर्मा स्वयं कैसरगंज पहुंचे और मोहन डायग्नोस्टिक सेंटर का मौके पर निरीक्षण कर इसे सील करा दिया है। स्वास्थ्य विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहा है। 

ये भी पढ़े :
 
देव दीपावली: दशाश्वमेध घाट पर होगी महाआरती, 21 अर्चक और 42 देव कन्याएं करेगी गंगा को प्रसंन्न; यहाँ देख सकतें हैं लाइव  

संबंधित समाचार