देव दीपावली: दशाश्वमेध घाट पर होगी महाआरती, 21 अर्चक और 42 देव कन्याएं करेगी गंगा को प्रसंन्न; यहाँ देख सकतें हैं लाइव  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। धार्मिक नगरी काशी में पांच नवंबर को देव दीपावली महापर्व पर गंगा घाटों पर विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा। विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की गंगा महाआरती 21 अर्चकों और 42 देव कन्याओं द्वारा की जाएगी। उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर श्रृंखलाबद्ध दीपों का अद्वितीय अलौकिक दृश्य भारत समेत दुनिया भर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है।

आरती के आयोजक गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने शनिवार को बताया कि आरती स्थल और गंगा घाट को उज्जैन से आए फूलों से सजाया जाएगा। दशाश्वमेध घाट पर आयोजित महाआरती में धर्म के साथ-साथ राष्ट्रवाद का संदेश भी देखने को मिलेगा। 

अमर जवान ज्योति की अनुकृति पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। शहीदों को समर्पित 'भगीरथ शौर्य सम्मान' के तहत वीर शहीद योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। शहीद परिवारों के तमाम परिजन भी गंगा आरती में शामिल होंगे।

ये भी पढ़े : 
कुयें में फसी जिंदगी... 24 घंटे से रेस्क्यू में जुटी SDRF, आगरा के रियांश का अबतक कोई पता नहीं 

 

 

संबंधित समाचार