आज से पर्यटकों के लिए खुल गया कतर्नियाघाट: इन जंगली जानवरों का करें दीदार, ठहरने से लेकर इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग आज से पर्यटकों के लिए खुल गया है। इस अवसर पर, जिले के भाजपा सांसद आनंद गौड़ और बलहा विधायक सरोज सोनकर ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पर्यटन सत्र का उद्घाटन किया। 

जंगल घूमने आए पर्यटकों का सांसद और प्रभागीय वनाधिकारी सूरज कुमार ने स्वागत किया। 551 वर्ग किलोमीटर में फैला कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग बाघ, हाथी, तेंदुए, चीतल, गैंडा, हिरण और अन्य दुर्लभ वन्यजीवों का घर है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। 

इसके साथ ही, गेरूआ नदी में डॉल्फिन की अठखेलियां भी लोगों को आकर्षित करती हैं। प्रभागीय वनाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि वन विभाग की ओर से पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दी जाती हैं। जंगल आने वाले लोगों को जंगल सफारी और बोटिंग के जरिए सैर कराई जाती है। 

कतर्नियाघाट प्रभाग में 100 हाथी, 700 घड़ियाल, 90 तेंदुए और 55 बाघ के साथ अन्य दुर्लभ जीव और यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती है। पर्यटकों के ठहरने के लिए कतर्नियाघाट, मोतीपुर और ककरहा रेंज में थारू हट के साथ ही विभाग के गेस्ट हाउस भी हैं, जिनकी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। 

ये भी पढ़े :
आशा वर्कर का प्रदर्शन: प्रयागराज में मेजा CHC में मानदेय न मिलने पर करेगी प्रदेशव्यापी हड़ताल   

 

संबंधित समाचार