बाराबंकी में किशोरी से दुष्कर्म... बहाने से घर ले जाकर शादी का दबाव बना रहा आरोपी
बाराबंकी: अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में एक पखवारा पहले किशोरी को बहाने से युवक अपने घर ले गया और उसके साथ मुंह काला किया। परिजनों को किशोरी बेहाल दशा में मिली। घटना उजागर होने पर अब आरोपी व परिवार शादी का दबाव बना रहा है। हालांकि मां की तहरीर पर पुलिस ने पाक्साे एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर बताया कि 16 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे पड़ोस में रहने वाला माता प्रसाद उर्फ राजा उसकी 14 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। देर रात तक जब किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश करते हुए आरोपी के घर पहुंच गए।
वहां आरोपी पक्ष ने बालिका के घर में होने की जानकारी देते हुए उसे बुलाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घर पहुंचने पर परिजनों काे पीड़िता की हालत बिगड़ी और रक्तस्राव होता मिला। परिजनों की पूछताछ में किशोरी ने आरोपी राजा पर दुराचार करने का आरोप लगाया।
जब परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपी व उसके परिजनों ने नाबालिग से जबरन शादी कराने का दबाव बनाया और धमकी दी। पीड़ित परिवार मजदूरी कर जीवन-यापन कर छह बच्चों के भरण-पोषण का जिम्मा उठाता है। मामले में पुलिस ने आरोपी माता प्रसाद उर्फ राजा पुत्र सियाराम व उसके अज्ञात परिजनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
