Lucknow News: बंद मकान में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस कर रही जांच

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

तालकटोरा के राजाजीपुरम स्थित सपना कालोनी का मामला

लखनऊ, अमृत विचार: तालकटोरा के राजाजीपुरम सपना कालोनी सी ब्लाक में एक मकान के अंदर से शनिवार शाम बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने दुर्गंध आने के कारण बुजुर्ग के रिश्तेदार व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान खुलवाकर अंदर गए तो देखा बुजुर्ग का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला।

राजाजीपुरम सपना कालोनी निवासी मानिक बनर्जी (70) ब्वायज एग्लो वैदिक इण्टर कालेज से लिपिक के पद से सेवानिवृत्त थे। बीते रविवार को पड़ोसियों ने मानिक बनर्जी को घर से बाहर देखा था। शनिवार को कमरे से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने मामले जानकारी मृतक के भतीजे राजाजीपुरम पुराना सी ब्लाक निवासी आशीष बनर्जी को दी। आशीष बनर्जी मौके पर पहॅुचे और दुर्गन्ध आने पर तालकटोरा पुलिस व अपनी चाची व चचेरी बहन रंजना व अंजना को दी। भतीजा आशीष ने बताया कि चाची उमा बनर्जी अर्थराइटिस की मरीज थी। चलने में असमर्थ थी। जिस पर वह अपनी बेटियों के साथ रहती थी। बड़ी बेटी अंजना अहमदाबाद व छोटी बेटी रंजना फरीदाबाद में रहती थी। मौजूदा समय में चाची उमा रंजना के पास थी। 

तालकटोरा इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के मुताबिक मानिक बनर्जी मकान में अकेले रहते थे। शव चार पांच दिन पुराना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता लगेगा।

संबंधित समाचार