तेलंगाना में दर्दनाक हादसे का शिकार हुए लोग:  बस और ट्रक की टक्कर में 15 की मौत, 15 घायल; CM रेड्डी ने जताया शोक   

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हैदराबाद। तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में हैदराबाद-बीजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक सरकारी बस और बजरी से लदे ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद 15 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। 

पुलिस ने बताया कि चेवेल्ला मंडल में मिर्ज़ागुडा के पास तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस और बजरी से लदे एक ट्रक आमने सामने टकरा गए। यह बस लगभग 70 यात्रियों को लेकर बस तंदुर इलाके से हैदराबाद जा रही थी।

 घायलों को इलाज के लिए चेवेल्ला के सरकारी क्षेत्रीय अस्पताल और पास के निजी अस्पतालों में ले जाया गया। दुर्घटना के बाद चेवेल्ला-विकाराबाद मार्ग पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जाँच शुरू कर दी है।

चेवेल्ला बस दुर्घटना पर  मुख्यमंत्री रेड्डी ने जताया दुख 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घटनास्थल पर तुरंत पहुँचने और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर स्थिति की पूरी जानकारी देते रहने को भी कहा। 

तत्काल राहत उपायों के निर्देश 

रेड्डी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि सभी घायल यात्रियों को तुरंत हैदराबाद पहुँचाया जाए और उन्हें सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उन्होंने जिलाधिकारी से राहत कार्यों में तेजी लाने और पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को भी कहा।

सड़क के संकरे होने से हुआ हादसा : तेलंगाना के विधायक

तेलंगाना के विधायक काले यादैया ने सोमवार को चेवेल्ला के पास हुई दुर्घटना के लिए सड़क के संकरे होने को जिम्मेदार ठहराया। चेवेल्ला के विधायक यादैया ने पत्रकारों से कहा कि हालांकि सड़क चौड़ीकरण कार्य को पांच साल पहले मंजूरी दी गई थी लेकिन काम शुरू नहीं हो सका क्योंकि कुछ लोगों ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) से संपर्क कर कुछ चिंताएं जताई थीं। विधायक ने कहा, ‘‘यह सच है कि यह सड़क संकरी है। 

बीजापुर से मानेगुडा जाने वाली सड़क पर हमेशा वाहनों का जमावड़ा रहता है। इस सड़क (के चौड़ीकरण) को पांच साल पहले मंजूरी मिली थी लेकिन कुछ लोगों ने एनजीटी का रुख किया इसलिए सड़क का काम शुरू नहीं हो सका जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम एनजीटी का दरवाजा खटखटाने वालों को मामले वापस लेने के लिए मनाने में कामयाब रहे। यही वजह है कि दो दिन पहले काम शुरू हो गया था।’’ तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में बजरी से लदे एक ट्रक और एक सार्वजनिक परिवहन बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की बस के कंडक्टर के अनुसार, दुर्घटना के समय बस में 72 यात्री सवार थे।

ये भी पढ़े :
छात्रवृत्ति वितरण तैयारियों की ढिलाई पर प्रमुख सचिव सख्त, कहा-किसी भी पात्र को नहीं रहने दिया जाएगा वंचित

संबंधित समाचार