IPL की तर्ज पर अयोध्या के में होगा APL, नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 9 को होगा उद्घाटन
लाइव टेलीकास्ट व थर्ड अम्पायर होंगे आकर्षण का केन्द्र
अयोध्या, अमृत विचार: आइपीएल की तर्ज पर डाभासेमर के डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट मैदान पर नौ नवम्बर से अयोध्या प्रीमियर लीग(एपीएल) का शुभारंभ होगा। इसमें प्रमुख नदियों के नाम की आठ टीमों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विनय मनूचा, सचिव उमेर अहमद, आयोजन अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव व सदस्य राकेश सोनी ने आयोजन स्थल पर सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि 17 दिवसीय प्रतियोगिता का 26 नवम्बर को भव्य समारोह के साथ समापन होगा।
उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए मैदान पर तीन पिच बनाई गई हैं। तकनीकी समिति ने सोमवार को पिच का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिये। जिला सचिव उमेर ने बताया कि आइपीएल की तर्ज पर ही आयोजन में सही निर्णय के लिए थर्ड अम्पायर, लाइव स्क्रीन, लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। प्रतियोगिता के मैच के दौरान लाइव कमेन्ट्री भी होगी। दर्शकों के लिए 100 रुपये व 50 रुपये का टिकट होगा, जिसे दर्शक एपीएल की वेबसाइट wildcardtickets.com से बुक कर सकेंगे। उद्घाटन के दिन दो मैच होंगे। 24 व 25 नवम्बर को सेमीफाइनल और 26 नवम्बर को फाइनल मैच होगा।
प्रतियोगिता में नदियों के नाम पर सरयू स्मैशर, मनोरमा मार्बल्स, हिन्डन टाइटन, यमुना सुपर किंग्स, चंबल चार्जर्स, बेतवा ब्लासटर्स, गंगा वारियर व गोमती थंडर टीमें प्रतिभाग करेंगी। इसमें गाजियाबाद, वाराणसी,लखनऊ, नोएडा, मथुरा, रायबरेली व अयोध्या मंडल के खिलाड़ी होंगे। टीमों के चयन के लिए दो चक्र हुए ट्रायल के बाद खिलाड़ियों को शामिल किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ क्रिकेटर आशीष माथुर, बाल किशन निषाद, डॉ. नीरज शुक्ल, दयाराम यादव, दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव मौजूद रहे।
