गोरखपुर बना राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन, अयोध्या को 28-17 से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: खुशबू, आशा और मोना के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गोरखपुर मंडल ने राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में गोरखपुर ने अयोध्या मंडल को 28-17 से पराजित किया। लखनऊ और वाराणसी मंडल को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला।

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में गोरखपुर की खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल और तेज आक्रमण के दम पर शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। मध्यांतर तक स्कोर 15-9 रहा। दूसरे हाफ में अयोध्या ने वापसी की कोशिश की, लेकिन गोरखपुर की सधी रणनीति और सटीक पासिंग के आगे टिक नहीं पाईं।

गोरखपुर की ओर से खुशबू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 11 गोल किए, जबकि आशा ने 7 और मोना ने 6 गोल दागे। अयोध्या की ओर से आराधना ने 6, राजपति ने 4 और मुस्कान ने 3 गोल किए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि उप निदेशक खेल श्याम सुंदर मिश्रा और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पांडेय, रेफरी बोर्ड के चेयरमैन परमेंद्र सिंह, लखनऊ जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ. सुमंत पांडेय, उपक्रीड़ाधिकारी राजेश गौड़ और राष्ट्रीय प्रशिक्षक मोहम्मद तौहीद उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार