UP: पड़ोस की किशोरी संग टहलने निकली थी...आईआईटी कानपुर की छात्रा ने गंगा में लगाई छलांग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। यूपीएससी की तैयारी कर रही आईआईटी कानपुर से बीटेक युवती ने सोमवार सुबह गंगा बैराज से छलांग लगा दी। बताया गया कि छात्रा मानसिक दबाव में थी। उसकी तलाश की जा रही है।

बिजनौर के खानपुर माजरा निवासी वेदप्रकाशचांदपुर तहसील में संग्रह अमीन हैं। उनकी 27 वर्षीय बेटी ललिता सिंह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। ललिता ने आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री प्राप्त की थी। सोमवार सुबह वह रोजाना की तरह पड़ोस की एक किशोरी के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी, लेकिन रोडवेज बस से गंगा बैराज पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ललिता बैराज पर कुछ देर टहलती रही, फिर रेलिंग पर चढ़कर अचानक गंगा में छलांग लगा दी। 

किशोरी ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही। उसने तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों को सूचना दी। मीरापुर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह पुलिस बल और एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से छात्रा की तलाश की जा रही है। वहीं, सिंचाई विभाग ने पानी का बहाव रोकने के लिए बैराज के गेट बंद करा दिए हैं। पुलिस का कहना है कि छात्रा के मोबाइल और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

 

संबंधित समाचार