Moradabad: NHAI और PWD मुख्य मार्गों पर तैनात करें एंबुलेंस...ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को तृतीय मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उनके कार्यालय सभागार में हुई। इसमें सड़क सुरक्षा से जुड़ी नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन, सड़क दुर्घटनाओं में कमी और ब्लैक स्पॉट्स के सुधार पर चर्चा हुई। मंडल के सभी ब्लैक स्पॉट को जल्द सुधार करने के लिए एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी को मंंडलायुक्त ने सुधार का निर्देश दिया।

मंडलायुक्त ने कहा कि मंडल के सभी जिलों में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से कराई जाए। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाएं। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्यवाही के निर्देश दिए। एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी को मुख्य मार्गों पर एंबुलेंस की तैनाती व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मंडलायुक्त ने सोलेशियम योजना के अंतर्गत लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि सभी जनपदों में विद्यालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक समय से आयोजित की जाएं।

उन्होंने कहा कि प्रवर्तन, जनजागरुकता और तकनीकी सुधार तीनों स्तरों पर प्रभावी कदम उठाकर ही सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ किया जा सकता है। सभी ब्लैक स्पॉट्स पर साईने रिफ्लेक्टर, रम्बल स्ट्रिम, मितंकन लगाने के लिए कहा। साथ ही जिन जनपदों में पुलिस विभाग द्वारा प्रवर्तन,सड़क सुरक्षा के विभिन्न अभियोगों में ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए नहीं भेजा गया है उनको तत्काल प्रेषित भेजने और ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा के विभिन्न अभियोगों यथा बिना सीट बेल्ट,हेलमेट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ड्रंक एंड ड्राइविंग, रांग साइड ड्राइविंग आदि में प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई होनी चाहिए।

सभी ब्लैक स्पॉट्स पर अल्पकालिक और दीर्घकालिक सुधारात्मक कार्यवाही जैसे मार्किंग, रोड साइनेज, रिफ्लेक्टर, स्पीड टेबल और उचित लाइटिंग की व्यवस्था में सुधार करने के लिए कहा।
बैठक में अपर आयुक्त प्रथम अरुण कुमार सिंह, अपर आयुक्त द्वितीय शशि भूषण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुरादाबाद ममता मालवीय, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज, आरएम अनुराग यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आनन्द निर्मल सहित मण्डल के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अनाधिकृत, अवैध संचालित ई-रिक्शा पर प्रभावी अंकुश लगाएं
इसके अलावा, अनधिकृत ई-रिक्शा और ई-ऑटो के संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने, थानेवार अभियान चलाने और हाईवे पर इनके संचालन को रोकने के निर्देश भी दिए। साथ ही मुरादाबाद में ई-रिक्शा और ई-ऑटो जोन निर्धारित कर सख्ती से अनुपालन कराने और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए विभागों को सामूहिक रूप से जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा।

रोड किनारे खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए
मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि रोड किनारे खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। दलपतपुर टोल प्लाजा, चन्दौसी कट, सिहोराबाजे, छपरा मोड़, मनकरा मोड़, भदासना कट और सभी ब्लैक स्पाट्स पर अतिशीघ्र फ्लाईओवर का निर्माण कराने के लिए एनएचएआई के अधिकारी को निर्देश दिया।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Lucknow News: माध्यमिक विद्यालयों में होगी मासिक बैठक, सभी विद्यालयों में राज्य संचालित कार्यक्रमों की होगी समीक्षा
India International Trade fair 2025: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, प्रगति मैदान में निगरानी और यातायात प्रतिबंध लागू  
सनी देओल के सपोर्ट में उतरा पूरा बॉलीवुड... पैपराजी को बताया सर्कस, करण जौहर ने कहा- 'ये अनादर है..'
Lucknow University Semester Exam: बीए, बीएससी, बीकॉम का परीक्षा कार्यक्रम जारी, इस दिन से होगा सेमेस्टर तीन और पांच का एग्जाम
Bihar Election Result 2025 Live: बिहार की सियासी जंग... कौन है सीएम फेस? जानें क्या है तेजस्वी, खेसारी लाल और तेज प्रताप का हाल