कानपुर में ई-रिक्शा पलटकर खुले नाले में गिरा, कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिये जा रहे दो श्रद्धालुओं की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर। शहर के कल्याणपुर इलाके में बुधवार को श्रद्धालुओं को ले जा रहे एक ई-रिक्शा के पलटकर खुले नाले में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और महिलाओं तथा बच्चों समेत 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना बिठूर रोड स्थित नवशील धाम पुलिस चौकी के पास सुबह करीब पांच बजे हुई, जब ई-रिक्शा चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। 

पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा में स्नान के लिये जा रहे थे। सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याणपुर) रंजीत कुमार ने बताया कि कानपुर देहात से 12 श्रद्धालुओं को लेकर बिठूर घाट जा रहा वाहन पलट गया और नाले में गिर गया। 

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बचाया। अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने समता (32) और सुधीर उर्फ ​​गोलू (20) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा चालक समेत सभी 11 घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। 

ये भी पढ़े : 

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार