बीसीबी ने निगार सुल्ताना पर लगे शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों को बताया 'निराधार' 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

ढाका। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तेज गेंदबाज़ जहानारा आलम द्वारा मौजूदा राष्ट्रीय महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना पर लगाए गए शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। आलम ने दिसंबर 2024 के बाद से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने बंगलादेश के अख़बार कालेर कंठो को दिए एक इंटरव्यू में आरोप लगाया कि सुल्ताना अपनी टीम के साथियों को "पीटती हैं"। 

बीसीबी ने अपने बयान में कहा, "बोर्ड इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करता है। ये आरोप निराधार, मनगढ़ंत और पूरी तरह झूठे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे भ्रामक और अपमानजनक दावे उस समय किए गए हैं जब बंगलादेश महिला टीम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता और सराहनीय प्रगति दिखा रही है।"

"बोर्ड का मानना है कि इन टिप्पणियों का समय और स्वरूप जानबूझकर चुना गया है, जिनका उद्देश्य टीम की भावना और आत्मविश्वास को कमज़ोर करना है। यह भी निराशाजनक है कि एक ऐसा व्यक्ति, जिसका फ़िलहाल बंगलादेश क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है, सार्वजनिक रूप से ऐसे भ्रामक बयान दे रहा है।" 

"बीसीबी यह स्पष्ट करना चाहता है कि उसे महिला राष्ट्रीय टीम की कप्तानी, खिलाड़ियों और प्रबंधन पर पूरा भरोसा है। बोर्ड को इन आरोपों का कोई सबूत नहीं मिला है और वह टीम और उसके सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है।" हाल ही में भारत और श्रीलंका में हुए महिला विश्व कप में बंगलादेश आठ टीमों में से सातवें स्थान पर रहा था। टीम की एकमात्र जीत पाकिस्तान के ख़िलाफ आई थी। हालांकि उन्होंने इंग्लैंड, साउथ अफ़्रीका और श्रीलंका को कड़ी टक्कर दी थी। 

संबंधित समाचार