Bareilly: ट्रेनों में यात्रियों को नशा लूट लेता था सारा सामान, अब GRP ने पकड़ा बदमाश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों में यात्रियों को नशीला पदार्थ देकर लूटपाट करने वाले एक आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। आरोपी बरेली और मुरादाबाद जंक्शन पर कई यात्रियों से लूटपाट कर चुका है।

बरेली जंक्शन पर जीआरपी थाने में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ जीआरपी मुरादाबाद अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जीआरपी थाने के प्रभारी सुशील कुमार वर्मा ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान बुधवार रात प्लेटफार्म एक पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। 

पूछताछ में उसने अपना नाम वसीम निवासी निवासी गांव निरमानी थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर बताया। आरोपी के पास से नशीली गोलियां और सीरप बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 10 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी व उसके साथी रेलवे स्टेशन या आसपास के क्षेत्र के अलावा ट्रेनों में नशीली गोलियां खाने पीने के चीज में यात्रियों को देकर उनके साथ लूटपाट करते थे। पूछताछ के आरोपी को जेल भेज दिया गया।

संबंधित समाचार