बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सात जिलों की सीमा पर हाई अलर्ट, 197 शराब तस्कर के खिलाफ रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार को मतदान हुआ। इस दौरान यूपी के सात जिलों की सीमा पर सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये थे। चुनाव को लेकर सीमा पर पुलिस हाई अलर्ट पर थी। यह जानकारी आईजी कानून-व्यवस्था ने गुरुवार को दी।

उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में स्थापित 94 नाका/बैरियर (51 मिरर चेकपोस्ट व सीसीटीवी सहित चेकपोस्ट-45) पर 188 एसआई, 187 हेडकांस्टेबल व 227 कांस्टेबल को तैनात किया गया है। इनकी मदद से बिहार की सीमा को सील करते हुए चेकिंग सुनिश्चित कराई जा रही है। सभी नाका और बैरियर मतदान समाप्ति तक प्रभावी रहें। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश से 40 कंपनी पीएसी के साथ आवश्यक संसाधन एवं उपकरण उपलब्ध कराये गए हैं। बिहार की सीमा से उत्तर प्रदेश राज्य के देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गाजीपुर, चन्दौली, बलिया एवं सोनभद्र के 40 थानों की लगभग 524 किमी सीमा लगती है। प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को था। इस चरण में बिहार की उत्तर प्रदेश के चार जनपदों कुशीनगर, देवरिया, बलिया व गाजीपुर से लगने वाली 15 विधानसभा क्षेत्रों में सम्पन्न हो रहा है। इसके बाद द्वितीय चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, तब बिहार की उत्तर प्रदेश राज्य के महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, चन्दौली व सोनभद्र से लगने वाली पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है।

197 एफआईआर 209 गिरफ्तार, 24.50 लाख की शराब बरामद

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस दौरान शराब व मादक पदार्थों की बिक्री करने के साथ परिवहन व तस्करी करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया। अब तक अवैध शराब के संबंध में 197 केस में 209 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई और 7409 लीटर शराब (कीमत करीब 24 लाख 50 हजार रुपये की बरामदगी की गई है। अवैध मादक पदार्थ के संबंध में चार केस में चार को गिरफ्तारी किया गया और करीब ढाई लाख रुपये की कीमत का पांच किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया।

संबंधित समाचार