UP News: आबकारी राजस्व लक्ष्य हासिल न किया तो होगा एक्शन, 63 हजार करोड़ रुपये राजस्व अर्जित करने का मिला लक्ष्य
वर्तमान वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग को 63 हजार करोड़ रुपये राजस्व अर्जित करने का मिला लक्ष्य
आबकारी मंत्री ने दी चेतावनी लगातार खराब परफॉर्मेंस देने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार: आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने कहा है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग को 63 हजार करोड़ रुपये राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए निर्धारित मासिक राजस्व लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन जिलों ने अक्टूबर माह में निर्धारित आबकारी राजस्व लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया है और लगातार उनकी परफारर्मेंस खराब चल रही है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में आबकारी मंत्री ने बताया कि इस वर्ष माह अप्रैल से अक्टूबर तक निर्धारित लक्ष्य 32,500 करोड़ के सापेक्ष प्राप्ति 30,657.54 करोड (94.33 प्रतिशत) रही। प्रदेश में गतवर्ष इसी अवधि में 26,330.87 करोड़ की आबकारी राजस्व प्राप्त हुआ था। इस तरह गतवर्ष के सापेक्ष प्राप्त 4326.67 करोड़ (116.43 प्रतिशत) का अधिक राजस्व अर्जित किया गया है।
आबकारी मंत्री ने राज्य के सीमावर्ती असेवित क्षेत्रों में मदिरा की सम्भावित नई दुकानों के लिए सर्वे कराकर 15 दिवस के अन्दर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के सम्बन्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही शराब माफिया एवं अवैध गिरोहों के खिलाफ प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करते हुए प्रदेश में किसी भी माफिया या उनके समूहों को पनपने नहीं देने तथा ऐसे गिरोहों के समूल उन्मूलन को विशेष कार्रवाई व समन्वित संचालन चलाने की भी हिदायत दी।
