शहरी क्षेत्र में आंतरिक मार्ग निर्माण के बजट को भेजें प्रस्ताव, नगर विकास मंत्री ने दिए निर्देश, कहा- निर्बाध किए जाएं विद्युत आपूर्ति

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नगर विकास व ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा की

अयोध्या, अमृत विचार: ऊर्जा, नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने ऊर्जा और नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा गुरुवार को सर्किट हाउस में की। कहा कि शहर की आंतरिक गलियों के निर्माण संबंधी बजट का प्रस्ताव शासन को भेजें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में नागरिकों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।

बैठक में शहरी क्षेत्रों में आन्तरिक मार्ग/गलियों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने गलियों के निर्माण के संबंध में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। विद्युत आपूर्ति की स्थिति, स्ट्रीट लाइटों के रख रखाव, नई विद्युत परियोजनाओं की प्रगति और ऊर्जा संरक्षण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाए। जिन क्षेत्रों में बार-बार बिजली बाधित होती है, वहाँ तत्काल सुधार के कदम उठाए जाएं। सड़कों के चौड़ीकरण में जिन स्थलों पर विद्युत पोल सड़क के बीच में आ गए है उन्हें तत्काल स्थानान्तरित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में खुले तारों के स्थान पर केबिल लगाने में तेजी लाई जाए। तेज हवा और बारिश में गिरे पोल और ट्रांसफार्मर जलने पर समय सीमा में सुधार किया जाए।

नगर विकास विभाग की समीक्षा में चल रही विकास योजनाओं, शहरी निकायों में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, स्वच्छता अभियान, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, अवसंरचना विकास की समीक्षा की। अफसरों को निर्देश दिया कि सभी विकास परियोजनाएँ समय से गुणवत्तापूर्ण पूरी की जाएँ। निकायों की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जाए ताकि जनता को सीधा लाभ मिले। शहरी क्षेत्रों में पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।

बोले कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक को बेहतर शहरी सुविधाएं, स्वच्छ वातावरण और सुगम सेवाएं उपलब्ध हों। लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक के बाद मंत्री ने विद्युत कर्मियों को विद्युत सुरक्षा किट के वितरण की पहल की है, जिससे विद्युत कर्मियों के जान माल की सुरक्षा की जा सकें। बैठक में विधायक रुदौली रामचन्द्र यादव, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग के अफसर मौजूद रहे।

संबंधित समाचार