बरेली : इकोनॉमिक्स विभाग में दो शिक्षिकाएं भिड़ीं, हंगामा
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज के इकोनॉमिक्स विभाग में बृहस्पतिवार को दो शिक्षिकाओं के बीच फोन कॉल न उठाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी के बाद हंगामा हो गया। इकोनॉमिक्स विभाग की एक शिक्षिका ने दूसरी शिक्षिका को फोन करके रजिस्टर में छुट्टी लगाने के लिए कहा। उसके बाद छुट्टी लगवाने वाली शिक्षिका ने दोबारा फोन किया तो किसी कारणवश फोन नहीं उठ पाया। कालेज आने पर दोनों शिक्षिकाओं का आमना-सामना होने पर फोन न उठाने की बात पर कहासुनी होने लगी।
कहासुनी बढ़ते-बढ़ते विवाद में बदल गयी। इस दौरान ऑफिस में रखे रजिस्टर भी फेंक दिये गये। मामला इतना संवेदनशील हो गया कि बीच-बचाव करना पड़ा। मामला विभाग से निकलकर पूरे कॉलेज में चर्चा का विषय बन गया। वहीं, कॉलेज के प्राचार्य प्राे. ओपी राय ने बताया कि कहा-सुनी की जानकारी मिली है, लेकिन किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं आयी है। लिखित में शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
