मुरादाबाद : शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, देवरिया से पहुंची प्रेमी के गांव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

परिजनों में मचा हड़कंप, समझाने के बाद मां के साथ लौटी युवती

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपलसाना में देवरिया जिले से एक युवती मां के साथ एक युवक के घर पहुंच गई। युवती ने युवक पर प्रेम संबंध और शादी का वादा करने के बाद मुकर जाने का आरोप लगाया। स्थिति तनावपूर्ण होती देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम लालापुर पीपलसाना का एक युवक दिल्ली में कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई करने गया था, जहां उसकी मुलाकात देवरिया निवासी एक युवती से हुई। साथ पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गए। युवती का कहना है कि युवक ने उससे शादी करने का वादा भी किया था।

कुछ समय बाद युवक लौट आया, जिसके बाद उसने युवती के फोन कॉल उठाने बंद कर दिए। दो दिन पूर्व युवती मां को साथ लेकर किसी तरह युवक के गांव पहुंच गई। घर पहुंचते ही युवती ने स्पष्ट कहा कि वह विवाह कर के ही वापस जाएगी, अन्यथा नहीं लौटेगी। युवक के परिजनों में हड़कंप मच गया। मामला बढ़ता देखकर परिजनों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची। अगले दिन सुबह ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों पक्षों को समझाया। काफी समझाने के बाद युवती और उसकी मां ने सहमति से वापस जाने का निर्णय लिया।

पुलिस का कहना है कि मामला आपसी सहमति से सुलझ गया है और फिलहाल किसी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है।

संबंधित समाचार