गोंडा सड़क हादसा : बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। खेत से घर लौट रही बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ ले जाने की तैयारी की जा रही थी, तभी इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर ग्राम नचनी मेंहदीहाता के पास गुरुवार की देर शाम हुए हादसे में मृतका की पहचान भानमती वर्मा (58) पत्नी भगौती निवासी मेंहदीहाता के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दुर्घटना के समय वह अपने खेत से पैदल घर लौट रही थीं। इसी दौरान करनैलगंज से परसपुर की ओर जा रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

दुर्घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया, जबकि ग्रामीणों ने बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। मृतका के नाती शिवा वर्मा ने कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार