UP News: 20 लाख की आबादी कल झेलेगी पानी का संकट, गऊघाट पम्पिंग स्टेशन से ऐशबाग जलकल को सप्लाई रहेगी बंद
लखनऊ, अमृत विचार : शहर के कई प्रमुख इलाकों में 10 नवंबर को शाम के समय जलापूर्ति बाधित रहेगी। इससे लगभग 20 लाख आबादी का जल संकट का सामना करना पड़ेगा। जलकल विभाग ने लोगों ने रविवार को ही जरूरत के अनुसार पानी स्टोर करने की अपील की है। विभाग के अनुसार गिरधर लाल माथुर रोड, मुसाहिब गंज के पास स्थित रॉ-वॉटर मेन फीडर पाइप लाइन में 10 नवंबर को सुबह 5 से शाम 5 बजे तक लीकेज की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
इस कारण गऊघाट पम्पिंग स्टेशन से ऐशबाग जलकल को रॉ वॉटर सप्लाई बंद रहेगी, जिससे ऐशबाग जलकल से जुड़े ऐशबाग, राजेन्द्र नगर, राजाबाजार, राजाजीपुरम, करेहटा, गढ़ी कनौरा, गनेशगंज, नक्खास, लालबाग, कैसरबाग, मौलवीगंज, माल एवेन्यू, हजरतगंज (आंशिक), लाटूश रोड, नाका हिण्डोला एवं आसपास की जलापूर्ति बाधित रहेगी।
जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि किसी क्षेत्र में पानी की समस्या होने पर जलकल विभाग टैंकर से आवश्यकतानुसार पानी उपलब्ध कराएगा। इसके लिए नागरिक सीधे कंट्रोल रूम में कॉल करके टैंकर मंगा सकते हैं।
कंट्रोल रूम नंबर
- 8177054100
- 8177054003
- 8177054010
