UP News: जंबूरी में 100 बेड का बनेगा अस्थाई अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: भारत स्काउट एवं गाइड की डायमंड जुबली 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन वृंदावन योजना में डिफेंस एक्सपो में होगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभागने तैयारी शुरू कर दी है। यहां पर 100 बेड का अस्थायी अस्पताल बनेगा। इसके अलावा डिस्पेंसरी भी बनेगी।

सीएमओ का कहना है डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जा रही है। जंबूरी का आयोजन 23 से 29 नवंबर तक वृंदावन योजना में डिफेंस एक्सपो क्षेत्र में प्रस्तावित है। जिसमें देश भर से लगभग 30,000 स्काउट-गाइड एवं यूनिट लीडर्स और 1500 विदेशी प्रतिभागियों के आने की संभावना है। इस बड़े और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दिया है।

सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया डिफेंस एक्सपो में 100 बेड का अस्थायी अस्पताल बनेगा। इसमें 50 बेड पुरुष व 50 बेड महिला के रहेंगे। इसके अलावा 15 डिस्पेंसरी बनेगी। जो दिन के वक्त ही एक्टिव रहेंगी। अस्पताल संचालन के लिए फिजिशियन, सर्जन, आर्थोपैडिक समेत अन्य विशेषज्ञ रहेंगे।

 

संबंधित समाचार