UP News: मुफ्त राशन के लिए कार्डधारक करते रहे इंतजार, उचित दर राशन दुकानों पर लगी लंबी कतार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कई दुकानों पर देरी से पहुंचा राशन, कार्डधारक हुए परेशान

लखनऊ, अमृत विचार: मुफ्त राशन पाने के लिए कार्डधारकों को भटकना पड़ रहा है। काम छोड़कर दुकानों के बाहर लाइन लगा रहे हैं। राजधानी की उचित दर राशन दुकानों पर शनिवार से राशन वितरण शुरू होना था, लेकिन कार्डधारक सुबह से दुकान के बाहर राशन बंटने का इंतजार करते रहे। कई दुकानों पर राशन नहीं पहुंचा था तो कई जगह दोपहर में पहुंचने के कारण वितरण शुरू होने में देरी हुई।

तेलीबाग में उचित दर विक्रेता प्रशांत साहू की दुकान के बाहर महिला कार्डधारक दोपहर में जमीन पर बैठकर वितरण शुरू होने का इंतजार करती रहीं। उनका कहना था कि सुबह 8 बजे राशन लेने दुकान आ गए थे, लेकिन राशन नहीं पहुंचा था। राशन की गाड़ी अभी आई है। कोटेदार ने बताया कि मशीन पर राशन चढ़ने के बाद ही वितरण शुरू होगा।

- राजधानी में पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्डधारकों की संख्या - 7,15,493

- शहरी क्षेत्र में 673 और ग्रामीण क्षेत्र में 519 उचित दर राशन दुकानें हैं

 

संबंधित समाचार