Crime News: जानकीपुरम के पास सफेद चादर में बंधा मिला महिला का शव, 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले... दिखी संदिग्ध कार, तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: जानकीपुरम के अजनहरा गांव के पास मिली अज्ञात महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। घटना के दो दिन बाद भी महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिनमें गुरुवार शाम एक सफेद रंग की संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार घटना स्थल की ओर जाती और दो मिनट बाद लौटती दिखी है। पुलिस को आशंका है कि शव को ठिकाने लगाने में इसी कार का इस्तेमाल हुआ।

शुक्रवार सुबह कैलाश यादव के खेत के पास ग्रामीणों ने सड़क किनारे बड़ी गठरी पड़ी देखी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गठरी खोलकर देखा तो उसमें करीब 30 वर्षीय महिला का शव था। वह सफेद कुर्ता (जिस पर बैंगनी फूल बने थे) पहने थी और गले में लाल माला थी। महिला के शरीर पर कई चोटों के निशान थे और चेहरा बुरी तरह जलाया गया था, जिससे उसकी पहचान न की जा सके। ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी।

इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि पीजीआई क्षेत्र से दो परिवार महिला की शिनाख्त करने थाने पहुंचे थे। इनमें से एक परिवार की महिला 29 अक्टूबर से लापता थी, लेकिन दोनों ही परिवारों ने शव को पहचानने से इनकार कर दिया। फिलहाल लखनऊ और आसपास के जिलों से लापता महिलाओं का ब्योरा मांगा गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटनास्थल से लगभग 300 मीटर दूर एक प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस के कैमरे में संदिग्ध कार कैद हुई है। फुटेज में वह कार शाम 7:04 बजे घटनास्थल की ओर जाती और 7:06 बजे लौटती दिखी। टीम ने कार की पहचान और उसके नंबर ट्रैक करने के लिए आसपास के क्षेत्रों के और भी सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई है। महिला की पहचान और कार के चालक तक पहुंचने के बाद ही पूरी वारदात की सच्चाई सामने आएगी।

संबंधित समाचार