UP News: ANTF ने अमेरिकन गांजे के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार... फर्जी दरोगा बनकर तस्करी करने वाले दो फरार, तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और मड़ियांव पुलिस की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से करीब दो किलो अमेरिकन गांजा, तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। फर्जी दरोगा बनकर गांजा देने वाले आरोपी समेत दो की तलाश की जा रही है।

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रतापगढ़ के कंधई निवासी सूरज सिंह और सत्यम सिंह है। बाराबंकी एएनटीएफ को सूचना मिली थी कि आर्गेनिक गांजा/अमेरिकन गांजे की तस्करी प्रतापगढ़ में होने वाली है। सूचना पर एएनटीएफ ने वहां डेरा डाला तो जानकारी हुई कि तस्करों ने डिलीवरी की जगह प्रतापगढ़ की जगह लखनऊ कर दी है। मुखबिर की सूचना पर टीम मड़ियांव के यादव चौराहे पर पहुंची।

जिसके बाद मड़ियांव पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध कार को रोका। कार सवार दो युवकों को पकड़कर तलाशी ली तो सीट के नीचे एक झोले में करीब दो किलो अमेरिकन गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर मड़ियांव पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपियों ने कबूला कि गांजा गोरखपुर निवासी प्रनीत तिवारी उर्फ प्रवीण उर्फ प्रसन्न ने दिया था। प्रनीत आईआईएम रोड पर किसी अपार्टमेंट में रहता है।

आरोपी प्रनीत कार में दरोगा की कैप रखता है। वह फर्जी दरोगा बनकर तस्करी करता है। प्रनीत का साथी अभिषेक यादव निवासी गोरखपुर भी तस्करी में शामिल है। आरोपियों ने बताया कि इससे पहले प्रनीत व अभिषेक ने करीब 15 बार अमेरिकन गांजा दिया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि एएनटीएफ में तैनात उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा की तहरीर पर चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। एएनटीएफ और मड़ियांव पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। उनके हाथ लगने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि वे गांजा कहां से लाते थे और किन लोगों को इसकी आपूर्ति करते थे।

संबंधित समाचार